अर्थव्यवस्था

India’s forex reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के करीब पहुंचा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 19, 2023 | 6:52 PM IST

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.55 अरब डॉलर बढ़कर 599.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई है। जो जून की शुरुआत के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 7.19 अरब डॉलर बढ़कर 595.97 अरब डॉलर रहा था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

12 मई को समाप्त सप्ताह में डॉलर इंडेक्स में व्यापक मजबूती से रुपया 0.4 फीसदी गिर गया। रुपया 81.6900 से 82.2250 की सीमा में कारोबार किया था। इस सप्ताह रुपये में 0.6 फीसदी की और गिरावट आई, जो पिछले दो महीनों में रुपये का निचला स्तर है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.66 पर बंद हुआ था।

वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 12 मई को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 3.577 अरब डॉलर बढ़कर 529.598 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.353 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर रह गया।

First Published : May 19, 2023 | 6:26 PM IST