सरकार उठाएगी और कारगर कदम: कमलनाथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:43 AM IST

वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की विकास दर को और तेज करने के लिए सरकार अगले हफ्ते कुछ और कदम उठा सकती है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिन सेक्टरों के लिए राहत की घोषणा नहीं हो पाई थी अगले हफ्ते उन्हें कुछ और राहत मिल सकती है।
उनके मुताबिक सरकार इंजीनियरिंग, वस्त्रोद्योग और कृषि के लिए कुछ राहत भरी घोषणाएं करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी राहत देने वाले सरकारी कदम जारी रहेंगे। वाणिज्य मंत्री का यह भी मानना है कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात में 16 से 20 फीसदी का इजाफा होगा।

First Published : December 11, 2008 | 3:09 PM IST