facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

सरकार एलआईसी के आईपीओ में खुदरा भागीदारी के लिए बना रही है बड़ी योजना

Last Updated- December 12, 2022 | 1:41 AM IST

सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को व्यापक पैमाने पर बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाने की योजना बना रही है। इसके तहत पॉलिसीधारकों द्वारा आईडीबीआई बैंक में डीमैट खाता खुलवाना जैसे पहल शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि देश के सबसे बड़ सार्वजनिक निर्गम के बारे में खुदरा निवेशकों के साथ साथ एलआईसी के पॉलिसीधारकों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की योजना बन रही है।   
एलआईसी के पॉलिसीधारकों को बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदने का मौका देने के प्रयास के तहत सरकार ने आईपीओ के 10 फीसदी इश्यू इसके पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षित इश्यू पॉलिसीधारकों द्वारा ही लिए जाएं एक जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है जिसमें पॉलिसीधारकों को आईडीबीआई बैंक के जरिये डीमैट खाता खुलवाने में सहायता करने जैसी बात शामिल होगी। फिलहाल इस बैंक में एलआईसी की 49 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।    

अधिकारी ने कहा कि पॉलिसीधारक दूसरे बैंकों में भी डीमैट खाता खुलवा सकते है लेकिन आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवाने के पीछे का विचार इस काम को बाधारहित तरीके से अंजाम देना है। यदि बीमाकर्ता स्टॉक के विकल्पों के साथ आता है तो इसी तरह का विकल्प एलआईसी के कर्मचारियों को भी दिया जा सकता है। सरकार ने एलआईसी सामान्य विनियमनों में संशोधन किया था ताकि एलआईसी के कर्मचारियों को शेयर जारी करने के वास्ते बीमाकर्ता को अपने जारी किए गए शेयर पूंजी को बढ़ाने की अनुमति दी जाए। अधिकारी ने कहा कि इस योजना का मकसद यह है कि कम से कम पॉलिसीधारकों को इस बारे में जागरूक किया जाए कि यह विकल्प उनके लिए उपलब्ध है और सरकार पॉलिसीधारकों को आईपीओ से फायदा पहुंचाना चाहती है। 
अधिकरी ने कहा, ‘सरकार पॉलिसीधारकों को आईपीओ में हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और उन्हें इसके जरिये एलआईसी का शेयरधारक बनने का अवसर देना चाहती है।’ उक्त अधिकारी ने कहा कि अभियान की योजना बननी शुरू हो चुकी है और इसे शीघ्र अंतिम रूप दिया जाएगा। 

सरकार आईपीओ की सूचीबद्घता के लिए भी बड़े विज्ञापन अभियान की योजना तैयार कर रही है और उसने विज्ञापन एजेंसियों से बोलियां भी मंगाई है। विज्ञापन एजेंसी को प्रचार अभियान भी आयोजित करना होगा।

First Published - August 23, 2021 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट