facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

सरकार एलआईसी के आईपीओ में खुदरा भागीदारी के लिए बना रही है बड़ी योजना

Last Updated- December 12, 2022 | 1:41 AM IST

सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को व्यापक पैमाने पर बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाने की योजना बना रही है। इसके तहत पॉलिसीधारकों द्वारा आईडीबीआई बैंक में डीमैट खाता खुलवाना जैसे पहल शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि देश के सबसे बड़ सार्वजनिक निर्गम के बारे में खुदरा निवेशकों के साथ साथ एलआईसी के पॉलिसीधारकों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की योजना बन रही है।   
एलआईसी के पॉलिसीधारकों को बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदने का मौका देने के प्रयास के तहत सरकार ने आईपीओ के 10 फीसदी इश्यू इसके पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षित इश्यू पॉलिसीधारकों द्वारा ही लिए जाएं एक जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है जिसमें पॉलिसीधारकों को आईडीबीआई बैंक के जरिये डीमैट खाता खुलवाने में सहायता करने जैसी बात शामिल होगी। फिलहाल इस बैंक में एलआईसी की 49 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।    

अधिकारी ने कहा कि पॉलिसीधारक दूसरे बैंकों में भी डीमैट खाता खुलवा सकते है लेकिन आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवाने के पीछे का विचार इस काम को बाधारहित तरीके से अंजाम देना है। यदि बीमाकर्ता स्टॉक के विकल्पों के साथ आता है तो इसी तरह का विकल्प एलआईसी के कर्मचारियों को भी दिया जा सकता है। सरकार ने एलआईसी सामान्य विनियमनों में संशोधन किया था ताकि एलआईसी के कर्मचारियों को शेयर जारी करने के वास्ते बीमाकर्ता को अपने जारी किए गए शेयर पूंजी को बढ़ाने की अनुमति दी जाए। अधिकारी ने कहा कि इस योजना का मकसद यह है कि कम से कम पॉलिसीधारकों को इस बारे में जागरूक किया जाए कि यह विकल्प उनके लिए उपलब्ध है और सरकार पॉलिसीधारकों को आईपीओ से फायदा पहुंचाना चाहती है। 
अधिकरी ने कहा, ‘सरकार पॉलिसीधारकों को आईपीओ में हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और उन्हें इसके जरिये एलआईसी का शेयरधारक बनने का अवसर देना चाहती है।’ उक्त अधिकारी ने कहा कि अभियान की योजना बननी शुरू हो चुकी है और इसे शीघ्र अंतिम रूप दिया जाएगा। 

सरकार आईपीओ की सूचीबद्घता के लिए भी बड़े विज्ञापन अभियान की योजना तैयार कर रही है और उसने विज्ञापन एजेंसियों से बोलियां भी मंगाई है। विज्ञापन एजेंसी को प्रचार अभियान भी आयोजित करना होगा।

First Published - August 23, 2021 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट