अर्थव्यवस्था

फ्री मार्केट हमेशा प्रतिस्पर्धी माहौल नहीं बनाते : CEA

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 03, 2023 | 3:03 PM IST

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने शुक्रवार को कहा कि मुक्त बाजार (Free Market) आवश्यक रूप से एक प्रतिस्पर्धी माहौल नहीं बनाते हैं और यह प्रतिस्पर्धा एजेंसियों और नियामक प्राधिकरणों की भूमिका है कि वे प्रतिस्पर्धी माहौल विकसित करने में मदद करें। वह यहां प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान दे रहे थे।

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से नवाचार आता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतिस्पर्धा और मुक्त बाजारों में अंतर है।

सीईए ने कहा कि नियामक और प्रतिस्पर्धा एजेंसियां बाजार में अवरोध पैदा होने से रोकने के लिए एक ढांचा तैयार करने की दिशा में काम कर सकते हैं।

सीईए अनंत नागेश्वरन ने बताया कि प्रतिस्पर्धा नियामकों और कंपनियों-बाजारों के बीच हमेशा प्रतिस्पर्धा रहती है।

First Published : March 3, 2023 | 3:03 PM IST