दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS परियोजना का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाद-दुहाई डिपो प्राथमिकता वाला सेगमेंट कुछ हफ्तों के अंदर शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने पारगमन उन्मुख विकास पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए यहां बताया कि यह देश में उच्च गुणवत्ता वाली पारगमन सेवाओं के मामले में एक अहम कामयाबी है। सिंह ने कहा, ‘RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना का 17 किलोमीटर का प्राथमिकता वाला सेगमेंट कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा।’
Also read: नॉर्थ-ईस्ट के राज्य GST संग्रह, हस्तांतरण के सफल उदाहरण : FM Nirmala Sitharaman
निदेशक ने कहा, ‘यह पहली बार है जब हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाली इंटर-सिटी यात्री ट्रेन का संचालन करेंगे।’ ‘सेमी-हाई स्पीड’ क्षेत्रीय रेल सेवा का नाम ‘रैपिडेक्स’ है और इसका निर्माण NCRTC कर रहा है जो केंद्र, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों का संयुक्त उपक्रम है। NCRTC का लक्ष्य 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे समूचे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ मार्ग को शुरू करने का है।