मंदी का असर बुनियादी ढांचा क्षेत्र को भी पटरी से उतार रहा हे। इस क्षेत्र में 6 प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में घटकर महज 1.4 फीसदी रह गई है।
इसकी वजह सीमेंट के अलावा सभी मुख्य क्षेत्रों में प्रदर्शन बिगड़ना रही है। जनवरी 2008 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के 6 प्रमुख उद्योगों ने 3.6 फीसदी की दर से इजाफा किया था।
इन उद्योगों में कच्चा तेल, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, कोयला, बिजली, सीमेंट और तैयार कार्बन स्टील शामिल हैं। चालू वित्त वर्ष की बात करें, तो अप्रैल से जनवरी के बीच की अवधि में इन उद्योगों की वृद्धि दर 3.2 फीसदी रही।
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा भी कम रहा। वित्त वर्ष 2007-08 में अप्रैल से जनवरी के बीच इनमें इजाफे का आंकड़ा 5.7 फीसदी था।