लगने लगा महंगाई पर ब्रेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:05 PM IST

सरकार का वामदलों का साथ छूटते ही उसके लिए हर ओर से सुखद समाचार आने लगे।


रुपया मजबूत हो रहा है, कच्चे तेल में नरमी आ रही है, वहीं सुरसा की तरह लगातार मुंह फैला रही महंगाई पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है।


12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ 11.89 फीसदी पहुंच गई, जबकि इससे पहले हफ्ते यह 11.91 फीसदी थी। सरकार इस बात से राहत की सांस ले रही है कि महंगाई दर पिछले दो हफ्तों से कमोबेश स्थिर बनी हुई है। हालांकि अब भी जिंसों और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी नहीं आई है।

समीक्षाधीन सप्ताह में कमोडिटी की कीमतों में 0.1 फीसदी, जबकि खाद्य पदार्थों की कीमतों में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसी स्थिति में 29 जुलाई को आरबीआई की ओर से की जाने वाली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दर बढ़ाए जाने की आशंका कुछ हद तक कम हो गई है।

First Published : July 25, 2008 | 1:34 AM IST