अर्थव्यवस्था

AC, TV और डिशवॉशर होंगे सस्ते, GST घटने से बढ़ेगी मांग

सरकार ने जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% की, कंपनियों को बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद; त्योहारी सीजन में ग्राहकों को मिलेगा फायदा।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- September 05, 2025 | 8:45 AM IST

इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्माताओं ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एयर कंडीशनर (एसी), डिशवॉशर और टीवी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने से मांग में तेजी की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘कम जीएसटी सीधे तौर पर एसी और बड़े टीवी की मांग को बढ़ाता है जिससे घरेलू कंपनियों के लिए बाजार का आकार बढ़ता है।’

जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर से रोजमर्रा के उपयोग की अधिकांश वस्तुओं, बीमा पॉलिसियों और वाहनों के प्रीमियम पर करों में कटौती का फैसला किया है। कर कटौती से कम्प्रेशर, डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर जैसे घटकों के लिए ‘मजबूत बैकवर्ड लिंकेज’ का निर्माण होगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे प्लास्टिक, वायरिंग, कूलिंग सिस्टम, एलईडी पैनल और असेंबली सेवाओं से जुड़े सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए और अधिक अवसर पैदा होंगे।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बेचने वाली कंपनी विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘32 इंच से बड़े टीवी, एसी और डिशवॉशर की कीमतों में 10 प्रतिशत की कमी आएगी। फिलहाल, ग्राहक नई जीएसटी दर लागू होने के इंतजार में अपनी खरीदारी रोके हुए हैं।’

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खपत बढ़ाने और जीएसटी में कटौती के उपायों का वादा किया था जिसके बाद से ग्राहकों ने अपनी बड़ी खरीदारी टाल दी। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता कंपनी ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, ‘22 सितंबर से साल के अंत तक मांग मजबूत रहेगी। जीएसटी दरों में कटौती के बाद उद्योग अब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल के अंत की सोच सकता है। इस घोषणा से पहले, हमें उम्मीद थी कि उद्योग केवल 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा।’ उन्होंने कहा कि कई ग्राहक अब अपने थ्री-स्टार वाले एसी को निकाल कर फाइव-स्टार लेना पसंद करेंगे, जिससे उद्योग की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।

First Published : September 5, 2025 | 8:45 AM IST