एफडीआई के 15 प्रस्तावों को मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:00 PM IST

सरकार ने आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के 15 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रस्ताव 308.57 करोड़ रुपये के हैं।


इन प्रस्तावों को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुशंसा के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंजूरी दी गई है। यह निवेश मुख्य रूप से रसायन, पेट्रोकेमिल्स, टेक्सटाइल और स्टील क्षेत्र से संबंधित है। इसमें एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का एक कमोडिटी एक्सचेंज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव शामिल है।


एफडीआई प्रस्तावों में इमेजेस मल्टीमीडिया का भी आवेदन शामिल है। वहीं एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 281 करोड़ रुपये निवेश करेगी। जबकि इमेजेस मल्टीमीडिया विदेशी निवेश के तहत 33.37 करोड़ रुपये आकर्षित करेगी।


इसके अलावा बोर्ड ने जापान स्थित इस्पात उत्पाद की आपूर्ति करने वाली मेटल वन कारपोरेशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जिसके तहत कंपनी 32 करोड़ रुपये के निवेश से देश में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी स्थापित करेगी। सिंगापुर की टीआरडब्लू आफ्टरमार्केट एशिया एफडीआई प्रस्ताव के अंतर्गत आटोमोबाइल कंपोनेंट के लिए देश में एक विनिर्माण इकाई लगाएगी।  

First Published : May 2, 2008 | 11:05 PM IST