World Cup

CWC 2023, Aus vs Ned: ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद नीदरलैंड को जोरदार वापसी की उम्मीद

मैक्सवेल ने 40 गेंद में तिहरे आंकड़े में पहुंच कर विश्व कप का सबसे तेज शतकीय पारी का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं लेग स्पिनर एडम जम्पा ने मैच में आठ रन देकर चार विकेट झटके।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 26, 2023 | 12:06 PM IST

नीदरलैंड को आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 309 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके कोच रयान कुक को उम्मीद है कि टीम आगामी मैचों में वापसी कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के अपने सपने के करीब पहुंचने के लिए जोर लगायेगी।

ग्लेन मैक्सवेल (44 गेंद में 106 रन) और डेविड वार्नर (93 गेंद में 104 रन) की शतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 399 रन बनाये और फिर नीदरलैंड की पारी को महज 21 ओवर में 90 रन पर समेट दिया। मैक्सवेल ने 40 गेंद में तिहरे आंकड़े में पहुंच कर विश्व कप का सबसे तेज शतकीय पारी का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं लेग स्पिनर एडम जम्पा ने मैच में आठ रन देकर चार विकेट झटके।

मैच के बाद कुक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम अब जिस टीम के खिलाफ भी खेलेंगे उसका सामना डट कर करेंगे। हमारे चार मैच बचे हुए है। और हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक जीत दर्ज करने का होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट से पहले हमने कहा था कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगायेंगे। यह अब मुश्किल लग रहा है लेकिन हम जिन टीमों के खिलाफ भी खेलेंगे, उनके खिलाफ कोई कसर नहीं छोडेंगे। अगर हम कुछ जीत हासिल करने में सफल रहे उसके (सेमीफाइनल) करीब पहुंच सकते हैं। हम ऐसा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’

यह भी पढ़ें : World Cup: मैक्सवेल का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा

कुक ने कहा कि किसी भी मैदान पर 400 रन के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है लेकिन हमारी योजना पूरी तरह से विफल रही और हम बल्लेबाजी करते समय आधे ओवर भी नहीं खेल पाये। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है, किसी भी मैदान पर 400 रन का पीछा करना आसान नहीं है। हमने पहले भी कुछ बड़े स्कोर का पीछा किया है, इसलिए हमने इसके लेकर योजना बनायी थी। हम इस तरह की चीजों के लिए अभ्यास करते है।’’

कुक ने कहा, ‘‘ हमने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। हमारा लक्ष्य 30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया से आधा रन बनाकर आखिरी ओवरों में जोर लगाने का था लेकिन हम आधे ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। ऐसे में योजना कारगर नहीं रही। ’’ उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और वे खुद भी इससे काफी निराश होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में सब बहुत निराश होंगे। हमने मैच से पहले अच्छी योजना बनाई थी लेकिन हम अपनी योजनाओं को उस तरह से क्रियान्वित नहीं कर पाए। इस मुकाबले में हमने वह संघर्ष भी नहीं दिखाया जो पिछले कई मैचों में हमने किया है। हमें ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से प्रतिस्पर्धा के लिए लंबे समय तक बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’’

इस मैच में टीम के लिए चार विकेट चटकाने वाले लोगन वैन वीक को टीम के बल्लेबाजों ने ज्यादा निराश किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। हमने 40वें ओवर के आस-पास कुछ विकेट चटकाकर वापसी की थी । अगर हम उस समय मैक्सवेल को आउट कर पाते तो शायद ऐसा परिणाम नहीं होता। वह आज इतने शानदार थे कि आपके पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए हमारी बल्लेबाजी अधिक निराशाजनक थी। हमें महज 90 रन पर आउट नहीं होना चाहिए था। हमें संघर्ष करना चाहिये था।’’

First Published : October 26, 2023 | 12:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)