facebookmetapixel
Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टर

Ind vs Aus, 1st ODI: मोहम्मद शमी का पंजा, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 277 रन का लक्ष्य

मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके।

Last Updated- September 22, 2023 | 6:59 PM IST
IND vs AUS: 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में मेहमान टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 का स्कोर खड़ा किया है और भारतीय टीम को 277 रन का लक्ष्य दिया है। इस दौरान मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके।

इस पंजे के साथ शमी ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। गौर करने वाली बात है कि एशिया कप में शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पहले ही ओवर में शॉन मार्श (4) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद दोनों अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी संभाली। दोनों ने शुरुआत आराम से की लेकिन जैसे ही आंखें जमीं, जोरदार प्रहार करने भी शुरू कर दिए।

दोनों ने आपस में दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। जब यह साझेदारी घातक होती नजर आ रही थी। तभी अर्धशतक बना चुके वॉर्नर (52) को जडेजा ने आउट कर दिया। वॉर्नर ने अपना 29वां वनडे अर्धशतक जमाया। उनके आउट होने के कुछ देर बाद स्मिथ (41) भी शमी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

ऐसे में मार्नस लाबुशेन और ग्रीन ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन यह साझेदारी ज्यादा असरदार नहीं रही। लाबुशेन (39) अश्विन की गेंद पर स्टंप्ड हो गए। वहीं, कैमरन ग्रीन (31) रन आउट हो गए। इस तरह एक समय 300 के सपने देख रही ऑस्ट्रेलिया के 186 रन पर 5 विकेट गिर गए।

ऐसे समय में जोस इंग्लिस ने मार्कस स्टोयनिस के साथ मिलकर पारी को 240 के पार पहुंचाया। लेकिन आखिरी 5 ओवरों में ज्यादा प्रहार करने के प्रयास में दोनों ने अपने-अपने विकेट गंवाए। स्टोयनिस 29 रन और इंग्लिस 45 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के लिए शमी ने 5; बुमराह, अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट झटके।

First Published - September 22, 2023 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट