facebookmetapixel
सस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांग

IND v SA: भारत के लिए जीत जरूरी, वरना रैंकिंग में उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

IND v SA: इस सीरीज की जीत-हार टेस्ट रैंकिंग को बुरी तरह झकझोर सकती है।

Last Updated- December 25, 2023 | 5:20 PM IST
IND v SA: Victory is necessary for India, otherwise Australia team will cause big loss.

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है जबकि साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर काबिज है। बहरहाल, इस सीरीज की जीत-हार टेस्ट रैंकिंग को बुरी तरह झकझोर सकती है।

यह अंदेशा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में कभी सहज नहीं रही है। अगर ऐतिहासिक सिलसिला जारी रहा, तो भारतीय टीम को न केवल अपनी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग गंवानी पड़ सकती है बल्कि टॉप 3 से भी बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग प्रिडिक्टर के मुताबिक, मौजूदा समय में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ नंबर 1 पायदान पर है, ऑस्ट्रेलिया के पास भी 118 अंक हैं और कुछ दशमलव पॉइंट के अंतर के साथ वे दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 115 पॉइंट और चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका 104 अंकों के साथ काबिज है।

Also Read: IND vs SA 1st Test Preview: दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के 31 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए भारत तैयार

क्या होगा अगर पहला टेस्ट हारी टीम इंडिया?

अगर भारतीय टीम सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट हारती है, तो वह नंबर 1 से नंबर तीन पर पहुंच जाएगी। इन हालातों में भारतीय टीम के घटकर 114 अंक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ टेबल टॉपर, तो इंग्लैंड 115 अंकों से साथ नंबर दो पर पहुंच जाएगी।

लेकिन अगर भारतीय टीम दूसरा मैच भी बड़े अंतर से हार गई तो वह साउथ अफ्रीका से भी नीचे चौथे नंबर पर खिसक सकती है। जाहिर है कि यह भारतीय टीम की पिछले कुछ सालों में सबसे खराब रैंकिंग होगी।

बहरहाल, जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया है, उसे देखते हुए हमें इसके उलट ही लगता है। उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम यहां सीरीज जीतते हुए इतिहास रचने को तैयार होगी।

Also Read: SA v IND: वर्ल्ड कप की हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए Rohit Sharma, बोले- वो हासिल करना…

क्या होगा अगर टीम इंडिया सीरीज जीती?

अगर टीम इंडिया यह सीरीज 1-0 से जीतती है तो उसके 120 अंक हो जाएंगे और दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (118 अंक) से फासला बढ़ जाएगा। वहीं अगर भारतीय टीम सीरीज 2-0 से जीतती है तो टीम इंडिया नंबर 1 पर 122 अंकों के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी।

अभी ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान से सीरीज चल रही है। वे सीरीज में 1-0 से आगे हैं, अगर वे सीरीज को 3-0 से जीतते हैं तो उनके 121 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नंबर 1 पर काबिज रहने के लिए भारतीय टीम को 2-0 से सीरीज जीतनी ही होगी।

निष्कर्ष

टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज की जीत-हार भारतीय टीम की टेस्ट रैंकिंग को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। अगर भारतीय टीम यह सीरीज हार जाती है, तो वह टॉप 3 से भी बाहर हो सकती है। वहीं अगर टीम इंडिया सीरीज जीतती है, तो वह नंबर 1 पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।

भारतीय टीम ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सीरीज जीतेगी।

हालांकि, साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का रिकार्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम को इस सीरीज में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

टीम इंडिया को अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतनी है, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के खिलाफ टिकने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को जल्दी आउट करने के लिए योजना बनानी होगी।

अगर भारतीय टीम इन चुनौतियों का सामना कर सकती है, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रच सकती है।

First Published - December 25, 2023 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट