कंपनियां

स्ट्राइक के बाद फिर से शुरू हुआ Blinkit स्टोर्स का संचालन : Zomato

Published by
भाषा
Last Updated- April 20, 2023 | 2:56 PM IST

घरेलू इस्तेमाल के सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाली कंपनी ब्लिंकिट के ज्यादातर स्टोर पर परिचालन शुरू हो चुका है। इससे पहले, ये स्टोर डिलीवरी साझेदारों की हड़ताल से प्रभावित हुए थे। जोमेटो ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष जोमेटो ने ब्लिंकिट (पहले ग्रोफर्स इंडिया) का अधिग्रहण कर लिया था। बीते दिनों मंच के डिलीवरी साझेदारों ने प्रत्येक ऑर्डर के बदले मिलने वाले भुगतान में कटौती के विरोध में हड़ताल की थी जिससे आपूर्ति मंच का परिचालन प्रभावित हुआ था।

जोमेटो ने शेयर बाजारों को सूचित किया, ‘‘अपने कर्मचारियों, डिलीवरी साझेदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने कुछ स्टोर थोड़े दिन के लिए बंद कर दिए थे, हालांकि इनमें से ज्यादातर स्टोर पर परिचालन शुरू हो गया है।’’

First Published : April 20, 2023 | 2:56 PM IST