कंपनियां

छोटे-मझोले कारोबारियों के ​लिए Zoho लेकर आई ‘Zakya’

Zakya के तहत कंपनी छोटी और मझोले खुदरा दुकानदारों के लिए पॉइंट ऑफ सेल (Pos) समाधान पेश करेगी।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- February 27, 2024 | 11:25 PM IST

सॉफ्टवेयर-एज-ए-सॉल्यूशंस (सास) कंपनी जोहो ने नए कारोबारी अनुभाग ‘जक्या’ का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी छोटी और मझोले खुदरा दुकानदारों के लिए पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) समाधान पेश करेगी।

जक्या के चीफ इवेंजलिस्ट जयगोपाल धरानिकल ने कहा कि चूंकि उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी का रुख कर रहे हैं, इसलिए ऐसे खुदरा विक्रेताओं के बीच डिजिटल समाधानों की मांग बढ़ रही है, जो प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहते हैं।

अलबत्ता बाजार के मौजूदा समाधानों में या तो खुदरा विक्रेताओं को उनके रोजमर्रा के कामों में मदद करने के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है या वे ऐसे परंपरागत सॉफ्टवेयर हैं, जो जटिल, कठिन हैं और जिन्हें सीखना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जक्या इस्तेमाल में आसान समाधान की पेशकश करते हुए इस अंतर को पाटता है। इसे जल्दी से तैनात किया जा सकता है, जिससे छोटे कारोबारों के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने की बाधा कम हो जाती है।

जक्या की कीमत प्रति माह 649 रुपये है। यह तमिल, हिंदी, तेलुगु, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती सहित 10 भारतीय भाषाओं में छोटे और मझोले कारोबारों को स्टॉक प्रबंधन, ओम्नीचैनल बिक्री और अन्य बैक-ऑफिस काम-काज के लिए डिजिटल समाधान प्रदान करेगा।

First Published : February 27, 2024 | 11:16 PM IST