पुलिसवालों की मदद अब सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से जुड़ी कंपनी विप्रो की भारतीय और पश्चिम एशिया में आईटी इकाई विप्रो इन्फोटेक करेगी। कंपनी ने पुलिस विभाग के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से विभाग की तमाम जानकारी इकट्ठा करने और उसे स्टोर करने में मदद मिलेगी। इस सॉफ्टवेयर का नाम कंपनी ने पुलिस इन्फॉर्मेशन सिस्टम रखा है और यह अभी परीक्षणों के दौर से गुजर रहा है।
कंपनी ने अपने एक वक्तव्य में कहा है कि विप्रो का यह सॉफ्टवेयर पुलिस के आंकड़ों को जिला दफ्तरों से मुख्यालय और मुख्यालय से जिला दफ्तरों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
इसके साथ-साथ इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल प्रशासनिक कार्यों और रिकॉर्ड रखने में भी किया जाएगा, जिसकी मदद से पुलिस विभाग में जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
विप्रो इन्फोटेक के महाप्रबंधक (सरकार एवं रक्षा) रणबीर सिंह का कहना है, ‘विप्रो को लगता है कि बढ़ती अपराध दर का सामना करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिक कुशलता के साथ बड़ी भूमिका निभा सकती है।
इस नए एप्लीकेशन से पुलिस विभाग के विभिन्न हिस्सों में काम की कुशलता बढ़ेगी और उसे पूरा करने में लगने वाले समय में कमी आएगी। इस एप्लीकेशन के जरिये कम समय में जानकारी एक विभाग से दूसरे विभाग को भेजी जा सकती है, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।’
इस एप्लीकेशन को नागरिकों के इस्तेमाल को देखते हुए आसान बनानी की कोशिश की गई है ताकि इसके जरिये वे अपनी शिकायतें यहां दर्ज करा सकें और पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी प्राथमिकी पर क्या कार्रवाई की गई उसकी जानकारी हासिल कर सकें।
कंपनी का कहना है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति जानकारी अग्रेंजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में प्राप्त कर सकता है।
इस एप्लीकेशन में कई परिचालन मॉडयूल हैं, जिसकी मदद से पुलिस थानों और अन्य पुलिस संबंधित संस्थाओं में अपराध, कानून एवं व्यवस्था, वायरलेस, ट्रैफिक, खुफिया विभागों की विभिन्न गतिविधियों के रिकॉर्ड संभाले जा सकेंगे।
सभी मॉडयूल में ‘सर्च’ फंक्शन को भी शामिल किया गया है, ताकि संबंधित आंकड़े आसानी से हासिल किए जा सकें।