कंपनियां

FMCG सेक्टर में रिलायंस के प्रवेश से ‘दिक्कत’ नहीं : विप्रो कंज्यूमर

Published by
भाषा, बीएस संवाददाता
Last Updated- April 23, 2023 | 10:40 PM IST

विप्रो कंज्यूमर केयर ने कहा है कि बाजार में उपभोक्ता उत्पादों की मांग में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं। कंपनी ने कहा कि मॉनसून अच्छा रहने पर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल की दूसरी छमाही में स्थिति सुधर सकती है। कंपनी 26-27 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है।

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनीत अग्रवाल ने ये बात कहीं। विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान (FMCG) के खंड में रिलायंस के प्रवेश से कंपनी परेशान नहीं है क्योंकि उपभोक्ता अपने पसंदादी ब्रांड के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि FMCG कंपनियों के लिए चुनौतियां हैं मगर स्थिति में अब सुधार हो रहा है। अग्रवाल ने कहा कि मांग के नजरिये से बाजार में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन चुनौतियां कायम हैं।

Also Read: Bournvita विवाद के बाद फूड कंपनियों पर FSSAI बढ़ाएगी सख्ती

उन्होंने कहा कि अगर मॉनसून अच्छा रहता है तो हम दूसरी छमाही में हालात बेहतर रहेंगे। अग्रवाल ने कहा कि लागत में कमी आने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। पिछले साल यूक्रेन में युद्ध की वजह से लागत में उछाल आई थी। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के पास साबुन ‘संतूर’ जैसे ब्रांड हैं।

First Published : April 23, 2023 | 10:40 PM IST