facebookmetapixel
MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसर

क्या Go First और IndiGo का होगा मर्जर? देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने दिया बयान

Last Updated- June 09, 2023 | 10:08 AM IST
Indigo-Go First merger

IndiGo-Go First Merger: भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) ने गुरुवार को संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) के साथ मर्जर की अफवाहों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एयरलाइन ने संकट से जूझ रही कंपनी के स्टेक्स ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इंडिगो ने कहा कि वह वह बाजार की अटकलों पर किसी तरह का कमेंट नहीं कर सकती। हालांकि, कंपनी गो फर्स्ट के साथ मर्जर की खबरों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

बता दें कि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इंडिगो कर्ज में डूबी GoFirst के साथ विलय करने पर विचार कर रहा है। साथ ही कंपनी ने इसको लेकर कई बैठक भी की हैं।

जानें Go First और IndiGo को लेकर क्या अटकलें चल रही हैं?

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, IndiGo ने Go First के साथ मर्जर को लेकर कहा है कि कंपनी बाजार की अदकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती। कंपनी ने कहा कि वह केवल अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर ही अपना ध्यान केंद्रित करती है।

रिपोर्ट के मुताबिक मर्जर और अधिग्रहण की डील में पांच साल तक का समय लग सकता है। इंडिगो वर्तमान में बाजार हिस्सेदारी और बेड़े के आकार के मामले में सबसे बड़ी एयरलाइन है और भारतीय बाजार के लगभग 70 फीसदी को नियंत्रित करती है।

हाल ही में, इंडिगो ने अपने Q4 परिणामों में राजस्व में 76.5 प्रतिशत की छलांग के साथ 919 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है।

गो फर्स्ट ने रद्द कर दी है सभी उड़ानें

बता दें कि गो फर्स्ट ने 2 मई को आवेदन कर दिवालिया प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने 12 मई तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी और 13 से 22 मई तक की उड़ानों के लिए हवाई टिकट बुक करने भी बंद कर दी थी। हाल ही में Go First ने 12 जून, 2023 तक अपनी सेवाएं रद्द करने का फैसला किया है।

Go First ने कहा कि ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने एप्लिकेशन दी है। उन्होंने आगे कहा, “हम इस बात को कबूल करते हैं कि फ्लाइट के कैंसिल होने से आपका ट्रेवल प्लान खराब हुआ होगा। और हम इसके लिए आपकी जो सहायता कर सकते हैं, हम करेंगे।”

इसके पहले सोमवार (5 जून) को, गो फर्स्ट ने विमानन प्राधिकरण को सूचित किया था कि वे अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद हर दिन 152 उड़ानों का संचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं।

वर्तमान में, गो फर्स्ट का मैनेजमेंट दिवाला समाधान पेशेवर अभिलाष लाल द्वारा देखा जा रहा है। गो फर्स्ट 3 मई के बाद से किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं कर पाई है। इन समस्याओं का सामना करने से पहले, अप्रैल 2023 तक हर दिन 200 गो फर्स्ट फ्लाइट उड़ानें भरा करती थीं।

First Published - June 9, 2023 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट