दो साल से टाटा के मुंबई शोरूम में काम करने वाले गणेश गायकवाड़ (बदला हुआ नाम) जितने उत्साहित नैनो को लेकर हैं उतना वो कंपनी के किसी भी कार मॉडल को लेकर नहीं थे।
खुद भी नैनो खरीदने की योजना बना रहे गायकवाड़ के मुताबिक कार खरीदने वालों की तादाद में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जिनके पास पहले से ही कई गाड़ियां हैं। ऐसे लोग जो अपनी पुरानी कार बेचने वाले हैं, वे भी नैनो के इंतजार में बैठे हुए हैं। इसके लिए लोग फोन के जरिये और शोरूमों में आकर भी लोग जानकारी ले रहे हैं।
कभी कभी तो एक दिन में लगभग 150 लोग बुकिंग कराने के लिए आ जाते हैं। हर महीने लगभग 900 लोग नैनो खरीदने क ी इच्छा जाहिर करते हैं। मजे की बात यह है कि कई लोगों का मन एक नैनो अपनी गैराज में खड़ी करने से शायद ही भर पाएगा। ऐसे लोग दो-तीन नैनो बुक कराने की जुगाड़ में हैं। गायकवाड़ ने कहा, ‘शोरूमों में आने वाले लोगों में से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो 4-5 नैनो बुक कराने के लिए हाथ में चेक बुक लेकर आते हैं।’
आश्चर्य की बात तो यह है कि नैनो को खरीदने वालों में पहले से ही कार रखने वाले उन लोगों के बनिस्बत ज्यादा हैं, जो पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं। मुंबई में टाटा मोटर्स के विभिन्न डीलरों के मुताबिक नैनो खरीदने वालों में 60 फीसदी पहले से ही कार रखने वाले लोग हैं और पहली बार कार या वाहन खरीदने वाले लोग मात्र 40 फीसदी ही हैं।
नैनो के बारे में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 करोड़ से भी ज्यादा प्रश्न पूछे जा चुके हैं। यह आंकड़े 6 महीने पहले के आंकड़ों से लगभग चार गुना ज्यादा हैं। टाटा मोटर्स के सिंगुर संयंत्र की उत्पादन क्षमता पहले चरण में सालाना 2,50,000 कार बनाने की होगी। लेकिन दूसरे चरण में विस्तार के तहत इसे बढ़ाकर 3,50,00 कार सालाना कर दिया जाएगा।
ऑटो उद्योग विश्लेषकों के मुताबिक टाटा को इस कार पर 3-4 फीसदी का ही मुनाफा मार्जिन मिलेगा और एबिटा भी 5-7 फीसदी के बीच में ही रहेगा। नैनो को ब्रेक इवन करने में लगभग चार साल का वक्त लग सकता है। नैनो पर आने वाली लागत में पारदर्शिता बरतते हुए टाटा ने वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए नैनो को अपनी प्राथमिकता के आधार पर कस्टमाइज करने की सुविधा भी दी है।
ग्राहकों को नैनो में अपनी पसंद के रंग, एयर कंडीशनर, मैटालिक कलर, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, फॉग लैंप्स, चाइल्ड लॉक, रियर सीट हैड रेस्ट जैसी सुविधाएं चुनने की छूट होगी। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी।