Hemant Malik, executive director, ITC
ITC सितंबर 2023 में समाप्त हुई नौ महीने की अवधि के दौरान खाद्य क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है। आईटीसी के कार्यकारी निदेशक और खाद्य कारोबार के प्रभारी हेमंत मलिक ने ईशिता आयान दत्त के साथ बातचीत में विकास की रणनीति और जलवायु चुनौतियों से लेकर अपने सबसे बड़े एफएमसीजी ब्रांड ‘आशीर्वाद’ की आकांक्षाओं तक कई मसलों पर चर्चा की। प्रमुख अंश :
हमारा उद्देश्य उद्योग में अग्रणी विकास सुनिश्चित करना है और हमने इसे हासिल करने के लिए जोरदार बहु-आयामी रणनीति बनाई है। इस साल हम विभिन्न श्रेणियों में उभरते अवसरों को भुनाना जारी रखेंगे तथा अपनी विकास योजनाओं और रणनीतियों के बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
भले ही हम अनुकूल परिस्थितियों का अनुभव करें या प्रतिकूल परिस्थितियों का लेकिन भारत में हमारी विभिन्न खाद्य श्रेणियों के लिए बाजार के अवसर काफी बड़े हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बेहतर अंतर्दृष्टि, नवाचार और वितरण से संचालित बाजार का विस्तार करने के लिए अलग-अलग मूल्य योजना तैयार करें।
हम बड़ी खाद्य कंपनी हैं, लेकिन फिर भी हमारी कई मौजूदा श्रेणियों में विकास की पर्याप्त गुंजाइश है। ऐसी कई उप-श्रेणियां भी हैं, जिनमें हम अभी भी परिचालन नहीं करते हैं। इसलिए हमारे लिए इसमें आगे बढ़ने की गुंजाइश है। वित्त वर्ष 25 का परिदृश्य मुश्किल रहने के आसार हैं। आपूर्ति श्रृंखला के संबंध में अनिश्चितता जारी रहने के आसार हैं और जलवायु जोखिमों का खतरा और भी गहरा होने वाला है। हम ‘भारत की गाथा’ के संबंध में बहुत आशावादी हैं और हमारी योजनाएं भी देश के विकास पथ के अनुरूप हैं।
आईटीसी फूड्स 20 साल पुरानी बेंगलूरु की स्टार्टअप है। हम शून्य से शुरुआत की और इस स्तर तक पहुंचे हैं। यह बेहद शानदार है। विभिन्न पहलुओं ने इसे संभव बनाया है। हमने बाजार में देर से प्रवेश किया। इससे हमारे लिए नए उत्पाद तैयार करना और भी महत्वपूर्ण हो गया। फ्रंटएंड पर व्यापक वितरण का बुनियादी ढांचा, कृषि खरीद, विनिर्माण उत्कृष्टता, आरऐंडडी, शेफ की विशेषज्ञता, मजबूत बैकएंड अन्य प्रतिस्पर्धी संस्थागत सामर्थ्य हैं, जो हमें मार्जिन विस्तार करने में सक्षम बनाते हैं और हमें अपने विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले ब्रांडों में फिर से निवेश का मौका देते हैं।
हमने विभिन्न श्रेणियों में जोरदार उत्पादों की श्रृंखला पेश की। पिछले वर्ष करीब 90 से 100 उत्पाद उतारे।
हम लगातार विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं। यह किसी भी ऐसी श्रेणी में हो सकते हैं, जिन्हें हम वर्तमान में संचालित करते हैं या यहां तक कि नए स्थानों में भी हो सकते हैं। लेकिन इस अवसर से हमारे लिए मूल्य जुड़ना चाहिए। चाहे वह ब्रांड के रुप में हो, नई तकनीक हो या किसी विशिष्ट योग्यता अथवा कौशल समूह के लिहाज से हो। हम इस पर तभी गंभीरता से विचार करेंगे।
हमारी आकांक्षा पांच साल में कारोबार दोगुना करने की है। मुझे उम्मीद है कि विकास दर को संबंधित चीजों के जरिये सहायता मिलेगी। उदाहरण के लिए मुझे उम्मीद है कि आशीर्वाद बेसन में तेजी से वृद्धि नजर आएगी। दृष्टिकोण यह है कि आशीर्वाद को आज के मुख्य रूप से आटा ब्रांड से संपूर्ण रसोई ब्रांड बनाया जाए।
आशीर्वाद विश्वास और गुणवत्ता का प्रतीक है। इसमें काफी दमदार हिस्सा है और उपभोक्ता इसे अपने संपूर्ण रसोई पोर्टफोलियो की पेशकश के तहत स्वीकार करने के लिए काफी इच्छुक हैं।
हमने वर्मिसिली, रवा, मल्टी-मिलेट मिक्स, चपाती पेश की है और ये कुछ राज्यों में उपलब्ध हैं। हमारा सबसे हालिया प्रवेश बेसन में है, जिसे पूरे देश में पेश किया जा रहा है।