वोडा आइडिया जल्द पूरा करेगी रकम जुटाने का काम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:32 PM IST

वोडाफोन आइडिया (वीआई) के मुख्य कार्याधिकारी रविंदर टक्कर ने आज कहा कि कंपनी को अपनी कोष उगाही प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष में पूरी हो जाने की संभावना है। उन्होंने संकेत दिया कि दर वृद्घि इस क्षेत्र के कायाकल्प के लिए बेहद जरूरी है और यह जल्द होने की संभावना है।
टक्कर ने सोमवार को दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम पर प्रतिक्रिया के बाद इन संभावनाओं से अवगत कराया। जहां कंपनी ने अपना सदस्यता नुकसान कम किया है और अपने प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में तिमाही आधार पर वृद्घि दर्ज की है, वहीं उसके शुद्घ नुकसान में सालाना आधार पर गिरावट सीमित हुई है और यह वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 7,132 करोड़ रुपये पर रहा।
वीआई ने अपना कवरेज बढ़ाने के लिए निवेश पर ध्यान बनाए रखा है और वह कर्ज और इक्विटी जुटाने के लिए बैंकों तथा निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। ये कोष नए निवेश के लिए जुटाए जाएंगे और इनका इस्तेमाल करीब 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में भी किया जाएगा।
टक्कर ने कहा कि सरकार के दूरसंचार सुधार पैकेज से निवेशक चिंताएं दूर हुई हैं और कंपनी को फिर से निवशकों का भरोसा बढऩे की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपना बिजनेस प्लान अपडेट करने की प्रक्रिया में है और कोष उगाही को अंतिम रूप देने की योजना का खुलासा करेगी। टक्कर ने कहा, ‘हमें यह प्रक्रिया इस वित्त वर्ष के दौरान पूरी हो जाने की संभावना है।’
उन्होंने कहा कि दर वृद्घि दूरसंचार सुधार पैकेज की पृष्ठभूमि में जल्द की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘दर वृद्घि के लिए समय निश्चित तौर पर आ रहा है।’
वीआई के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि करीब 58,910 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया सुधार पैकेज के तहत चार वर्षों तक आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी इस संबंध में समायोजित सकल राजस्व की राशि निर्धारण के लिए दूरसंचार विभाग के साथ चर्चा में है।
सुधार पैकेज से प्रदर्शन आधारित बैंक गारंटी की संख्या भी घटेगी, जो कंपनी सरकार को मुहैया कराती है और गारंटी के दायरे में आने वाली राशि भी घटकर 20 प्रतिशत रह जाएगी। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि सरकार स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान पर चार वर्षीय छूट की स्थिति में सरकार द्वारा बैंक गारंटी की उम्मीद भी कर रही है। मौजूदा समय में बैंक गारंटी बकाया स्पेक्ट्रम के भुगतान से एक साल पहले मुहैया कराए जाने की जरूरत होती है।
जियो के नए स्मार्टफोन और भारती एयरटेल के कैशबैक ऑफर के बारे में पूछे जाने पर टक्कर ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने उन कई डिवाइस निर्माताओं और और वित्तीय कंपनियों के साथ समझौते किए हैं, जो ग्राहकों को नए हैंडसेट खरीदने के लिए आसान ईएमआई की सुविधा प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि इस रणनीति से ग्राहकों को 2जी छोड़कर 4जी अपनाने की दिशा में आगे बढऩे में भी मदद मिल रही है।

First Published : November 15, 2021 | 9:08 PM IST