कंपनियां

Vodafone समूह से 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी VI!

वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 05, 2024 | 10:15 PM IST

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वी) ने गुरुवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है। इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की एक बैठक सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन समूह से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

First Published : December 5, 2024 | 10:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)