मीडिया और मनोरंजन समूह यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द लाभ घटकर 11.22 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 40.16 फीसदी कम है।
कंपनी ने बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 18.75 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 208.68 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 194.14 करोड़ रुपये थी।
पिछले वित्त वर्ष की कुल अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 48.53 फीसदी बढ़कर 85.63 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 57.65 करोड़ रुपये था।
बीएसई को दी एक अलग सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एलआईसी म्युचुअल फंड एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी को निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय बांड जारी करके 75 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
