facebookmetapixel
ट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयल

एनसीएलटी के समक्ष टीवीएस समूह ने पेश की एकीकरण योजना

Last Updated- December 12, 2022 | 8:22 AM IST

करीब 8.5 अरब डॉलर की पूंजी वाले टीवीएस गु्रप ने एनसीएलटी-चेन्नई में अपनी होल्डिंग कंपनियों से संबंधित एकीकरण की योजना पेश की है।
आज एनसीएलटी के समक्ष पेश की गई यह स्कीम टी वी सुंदरम अयंकर ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड (टीवीएसएस), सुंदरम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल), साउदर्न रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड (एसआरडब्ल्यू) (टीवीएसएस, एसआईपीएल और एसआरडब्ल्यू को टीवीएस होल्डिंग कंपनीज के तौर पर जाना जाएगा) से संबंधित है।
एकीकरण योजना को 30 जनवरी, 2021 को संबद्घ कंपनियों के निदेशक मंडलों तथा टीवीएस होल्डिंग कंपनीज द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।
जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड ने वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई और इसे विभिन्न पुनर्गठन पहलों पर कैटालिस्ट एडवाइजर्स द्वारा सहायता प्रदान की गई। एचएसबी पार्टनर्स और साईकृष्णा ऐंड एसोसिएट्स ने कानूनी सलाहकारों के तौर पर जिम्मेदारी निभाई है। इसके अलावा, टीवीएस समूह की प्रत्येक शाखा का उनके स्वतंत्र सलाहकारों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया।
10 दिसंबर, 2020 को टीवीएस गु्रप के पारिवारिक सदस्यों ने पारिवारिक व्यवस्था का समझौता किया, जिसमें टीवीएस परिवार के विभिन्न सदस्यों को शामिल किया गया, जो टी वी सुंदरम अयंकर ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड (टीवीएसएस), सुंदरम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) और साउदर्न रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड (एसआरडब्ल्यू) के शेयरधारक हैं। तीन कंपनियों को सामूहिक तोर पर टीवीएस की होल्डिंग कंपनियों के तौर पर जाना जाता है।
टीवीएस गु्रप की सूचीबद्घ इकाइयों ने आज स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि एकीकरण और संयुक्त व्यवस्था की कम्पोजिट स्कीम को एनसीएलटी-चेन्नई शाखा को सौंपा गया है।

First Published - February 12, 2021 | 12:24 AM IST

संबंधित पोस्ट