facebookmetapixel
केरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारीAuto Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री वाहन रहे आगे

एनसीएलटी के समक्ष टीवीएस समूह ने पेश की एकीकरण योजना

Last Updated- December 12, 2022 | 8:22 AM IST

करीब 8.5 अरब डॉलर की पूंजी वाले टीवीएस गु्रप ने एनसीएलटी-चेन्नई में अपनी होल्डिंग कंपनियों से संबंधित एकीकरण की योजना पेश की है।
आज एनसीएलटी के समक्ष पेश की गई यह स्कीम टी वी सुंदरम अयंकर ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड (टीवीएसएस), सुंदरम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल), साउदर्न रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड (एसआरडब्ल्यू) (टीवीएसएस, एसआईपीएल और एसआरडब्ल्यू को टीवीएस होल्डिंग कंपनीज के तौर पर जाना जाएगा) से संबंधित है।
एकीकरण योजना को 30 जनवरी, 2021 को संबद्घ कंपनियों के निदेशक मंडलों तथा टीवीएस होल्डिंग कंपनीज द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।
जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड ने वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई और इसे विभिन्न पुनर्गठन पहलों पर कैटालिस्ट एडवाइजर्स द्वारा सहायता प्रदान की गई। एचएसबी पार्टनर्स और साईकृष्णा ऐंड एसोसिएट्स ने कानूनी सलाहकारों के तौर पर जिम्मेदारी निभाई है। इसके अलावा, टीवीएस समूह की प्रत्येक शाखा का उनके स्वतंत्र सलाहकारों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया।
10 दिसंबर, 2020 को टीवीएस गु्रप के पारिवारिक सदस्यों ने पारिवारिक व्यवस्था का समझौता किया, जिसमें टीवीएस परिवार के विभिन्न सदस्यों को शामिल किया गया, जो टी वी सुंदरम अयंकर ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड (टीवीएसएस), सुंदरम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) और साउदर्न रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड (एसआरडब्ल्यू) के शेयरधारक हैं। तीन कंपनियों को सामूहिक तोर पर टीवीएस की होल्डिंग कंपनियों के तौर पर जाना जाता है।
टीवीएस गु्रप की सूचीबद्घ इकाइयों ने आज स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि एकीकरण और संयुक्त व्यवस्था की कम्पोजिट स्कीम को एनसीएलटी-चेन्नई शाखा को सौंपा गया है।

First Published - February 12, 2021 | 12:24 AM IST

संबंधित पोस्ट