फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटाल अब ऊर्जा कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए टोटालएनर्जीज में तब्दील होगी।
टोटालएनर्जीज ने कहा है कि वह वैश्विक स्तर पर ऊर्जा का उत्पादन एवं बिक्री करती है। वह तेल एवं जैव ईंधन, प्राकृतिक गैस और ग्रीन गैसों, अक्षय ऊर्जा और बिजली का उत्पादन करती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस बदले हुए नाम के अनुरूप, टोटालएनर्जीज नई विजुअल पहचान को अपना रही है। इस रीब्रांडिंग को शुक्रवार को हुई कंपनी के ऑर्डिनरी एवं एक्स्ट्राऑर्डिनरी शेयरधारकों की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।
टोटालएनर्जीज के चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी पैट्रिक पोयूयाने ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य ऊर्जा पारेषण में विश्वस्तरीय कंपनी बनना है। यही वजह है कि टोटाल बदलाव ला रही है और टोटालएनर्जीज बन रही है।’