सत्यम फर्जीवाड़े की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार की रात कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
ये लोग फर्जी मासिक बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज तैयार करने में शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्तियों में कंपनी के उपाध्यक्ष (वित्त) जी. रामाकृष्ण और वित्त विभाग में काम कर रहे अन्य दो कर्मचारी डी. वेंकटपति राजू और श्रीसैलम शामिल हैं।
आईसीएआई के दो सदस्यों वाली उच्च स्तरीय टीम ने सत्यम के पूर्व सीएफओ वाडलामणि श्रीनिवास से कल पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारियां की हैं।
