facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

स्मार्ट मीटर टेंडर रद्द होने की खबर का दिखने लगा असर, Adani Energy के शेयरों में गिरावट

ये टेंडर केंद्र सरकार की "रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम" के तहत जारी हुए थे।

Last Updated- January 01, 2025 | 1:06 PM IST
Adani Power Share price

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर आज, 1 जनवरी 2025, को ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव में रहे। सुबह शेयर ने 819.9 रुपये का हाई छुआ, लेकिन खबरों के बाद यह 2.3% गिरकर 800.9 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु सरकार ने अगस्त 2023 में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए चार ग्लोबल टेंडर निकाले थे। ये टेंडर केंद्र सरकार की “रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम” के तहत जारी हुए थे। अदाणी एनर्जी ने पहले पैकेज के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। इसमें चेन्नई समेत 8 जिलों में 82 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की योजना थी।

लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने सभी चार टेंडर रद्द कर दिए हैं। वजह? प्रशासनिक कारण और प्रोजेक्ट की ऊंची लागत। खास बात यह है कि 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट कृषि कनेक्शनों को छोड़कर राज्य के हर बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने का था।

सरकार ने कहा है कि जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। हालांकि, अदाणी एनर्जी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

Also Read: TCS Q3 results: 9 जनवरी को होगा रिजल्ट का ऐलान, तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल; स्टॉक पर रखें नजर

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

दोपहर 12:51 बजे अदाणी एनर्जी के शेयर मामूली 0.11% की बढ़त के साथ 807.1 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, निफ्टी50 इंडेक्स 0.46% ऊपर था।

आर्थिक प्रदर्शन शानदार

सितंबर तिमाही (Q2FY25) में अदाणी एनर्जी ने दमदार नतीजे पेश किए। कंपनी का कुल राजस्व 69% बढ़कर 6,360 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA भी 31% बढ़कर 1,891 करोड़ रुपये हो गया। नेट प्रॉफिट में तो धमाकेदार 172% की बढ़त हुई और यह 773 करोड़ रुपये रहा। अगर टैक्स में एकमुश्त राहत को हटा दें, तो भी शुद्ध मुनाफा 459 करोड़ रुपये था जो सालाना आधार पर 62% ज्यादा है।

नए प्रोजेक्ट्स से चमका पोर्टफोलियो

अदाणी एनर्जी ने तीन नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किए हैं, जिनमें जामनगर (गुजरात), नविनाल (मुंद्रा), और खवड़ा फेज IVA शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स ने कंपनी की निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पाइपलाइन को 17,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27,300 करोड़ रुपये कर दिया है।

आगे क्या होगा?

अब नजरें इस पर हैं कि तमिलनाडु सरकार नए टेंडर कब जारी करती है और अदाणी एनर्जी इस पर क्या कदम उठाती है। निवेशक भी यह देख रहे हैं कि इस खबर का कंपनी के शेयरों पर कितना असर पड़ता है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - January 1, 2025 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट