उन मुख्य हवाई मार्गों पर स्पॉट किराया (तत्काल या तुरंत टिकट पाने के संदर्भ में) बढ़ गया है जहां गो फर्स्ट की भारत में मजबूत मौजूदगी थी, क्योंकि अब एयरलाइन बुधवार से कोई उड़ान नहीं भरेगी। गो फर्स्ट का परिचालन बंद होने से अचानक मांग बढ़ गई है जिससे इन मुख्य मार्गों पर हवाई किराये में वृद्धि को बढ़ावा मिला है। इन मार्गों में दिल्ली-श्रीनगर, मुंबई-गोवा और दिल्ली-लेह मार्ग शामिल हैं, जिनके लिए अचानक या तत्काल यात्रा करने पर यात्रियों से लिया जाने वाला किराया 43 प्रतिशत तक महंगा हो गया है।
गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि वह दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजरने जा रही है। दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर गो फर्स्ट का परिचालन मजबूत था। विमानन कंसल्टेंसी सिरियम के आंकड़े से पता चलता है कि विमानन कंपनी ने इस मार्ग पर मई में प्रति सप्ताह 75 उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखा था। ट्रैवल पोर्टल इक्जिगो के आंकड़े से पता चलता है कि दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर तत्काल किराया एक सप्ताह के अंदर 17.82 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
गो फर्स्ट का दूसरा सबसे व्यस्त मार्ग मुंबई-गोवा था, जहां उसने मई में हर सप्ताह 68 उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखा था। इक्जिगो के आंकड़े से पता चलता है कि इस हवाई मार्ग पर तत्काल किराया एक सप्ताह में 43.02 प्रतिशत तक बढ़ गया है। दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि उन मार्गों पर किराया बढ़ा है जहां गो फर्स्ट की मजबूत उपस्थिति थी। आने वाले दिनों में इन मार्गों पर किराया 20-40 प्रतिशत तक और महंगा हो सकता है, क्योंकि मई में बच्चों की छुट्टियों के साथ ट्रैवल सीजन शुरू हो चुका है।