टेन स्पोट्र्स को मिले भारत के श्रीलंका दौरे के प्रसारण अधिकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 PM IST

खेल चैनल टेन स्पोट्र्स ने भारत के श्रीलंका दौरे के लिए ब्रिटेन में केबल, सैटेलाइट अधिकार हासिल कर लिए हैं।


इस सौदे के साथ दुबई के इस चैनल ने श्रीलंका की साल की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। 100 देशों में तकरीबन 50 करोड़ खेल प्रेमी इन मैचों का लुत्फ उठाएंगे।

ब्रिटेन और यूरोप में रेडियो अधिकार पहले ही बीबीसी को दिए जा चुके हैं वहीं उत्तरी और मध्य अमेरिका में इन मैचों का प्रसारण डायरेक्ट टीवी, मलेशिया में एस्ट्रो और आस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोट्र्स करेंगे। यूरोपीय महाद्वीप में स्पाइज टीवी और अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट के ग्राहक भी इन मैचों को देख सकेंगे।

टेन स्पोट्र्स के मालिक ताज टेलीविजन के मुख्य कार्यकारी क्रिस मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘श्रीलंकाई क्रिकेट आश्चर्यजनक और रोमांचक है और हम इस पूरे विश्व के करोड़ों प्रशंसकों को इस रोमांच से सराबोर करना चाहते हैं। हम विश्व क्रिकेट के तकरीबन आधे मुकाबलों का प्रसारण करते हैं और हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम सभी मैचों को अपने दर्शकों को उपलब्ध कराएं।’ भारत का श्रीलंका दौरा 23 जुलाई को शुरू हो गया है जिसमें तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं।

First Published : July 23, 2008 | 11:47 PM IST