टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि उसने लंदन में एक विशेष इनोवेशन हब खोला है जो ब्रिटेन में व्यवसायों को ‘अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग’ करने और सहयोग करने में मदद करेगा।
एम्सटर्डम, न्यूयार्क, पेरिस, पिट्सबर्ग, टोरंटो और टोक्यो के बाद लंदन पेस पोर्ट टीसीएस के वैश्विक नेटवर्क में इस तरह का सातवां नवाचार केंद्र है। यह कुशल पेशेवरों को लर्निंग एवं वृद्धि के अवसरप्रदान करेगा।
टीसीएस में ब्रिटेन और आयरलैंड के प्रमुख अमित कपूर ने कहा, ‘ब्रिटिश व्यवसायी अपने व्यवसाय और परिचालन मॉडलों में बदलाव के लिए टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉल्युशनों में निवेश करने को प्रतिबद्ध हैं।
पेस पोर्ट का अपना वैश्विक नेटवर्क लंदन लाने से वहां एक ऐसा परिवेश तैयार होगा जो साझेदारियों और नवाचारों को बढ़ावा देगा और ब्रिटेन में व्यवसायों को आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में मदद करेगा।’