कंपनियां

TCS का पोलैंड में नया डिलिवरी सेंटर, अगले साल कार्यबल दोगुना करने की योजना

पोलैंड यूरोपीय प्रौद्योगिकी प्रतिभा पूल का सबसे बड़ा केंद्र है। यह केंद्र टीसीएस के यूरोपीय डिलिवरी नेटवर्क का हिस्सा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 21, 2024 | 7:03 AM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने घोषणा की है कि उसने पोलैंड में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वारसॉ में नया डिलिवरी केंद्र शुरू किया है। नए केंद्र की शुरुआत के साथ टीसीएस को उम्मीद है कि वह इलाके में अपनी वृद्धि को मजबूती देने के लिए कार्यबल को अगले एक साल में दोगुना करते हुए 1,200 से अधिक कर लेगी।

पोलैंड यूरोपीय प्रौद्योगिकी प्रतिभा पूल का सबसे बड़ा केंद्र है। यह केंद्र टीसीएस के यूरोपीय डिलिवरी नेटवर्क का हिस्सा है, जो पूरे यूरोप में अपने ग्राहकों को हाइपर कनेक्टेड सेवाओं की डिलिवरी सुगम बनाता है।

केंद्र का उद्घाटन पोलैंड में भारत की राजदूत नगमा मलिक, टीसीएस के यूरोप के प्रमुख सप्तगिरी चपलपल्ली और पूर्वी यूरोप में टीसीएस के महाप्रबंधक प्रबाल दत्ता ने किया।

First Published : September 21, 2024 | 7:03 AM IST