टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा बढ़ा दी है।
अब टीसीएस सिंगापुर एयरलाइंस को आईटी सेवा तीन साल तक उपलब्ध कराएगी। मौजूदा समय सीमा समाप्त होने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने औपचारिक वेंडर चयन प्रक्रिया के तहत टीसीएस से सेवा लेने को मंजूरी दी।
वित्तीय वर्ष 08 में टीसीएस की कुल आमदनी में यातायात और परिवहन क्षेत्र से 4 फीसदी यानी 5.7 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।
टीसीएस ने 2007 में यातायात और हॉस्पिटैलिटी इनोवेशन लैब की स्थापना 2007 में की थी, जिसके तहत मौजूदा प्रतिस्पर्द्धी समय में एयरलाइंस को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने में तकनीकी तौर पर मदद देने पर जोर दिया गया है।
