टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) ने कहा है कि वह जीएसएम सेवा शीघ्र ही शुरू करेगी।
कंपनी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा देश में सीडीएमए और जीएसएम क्षेत्रों में दस्तक देने के बाद अपनी जीएसएम सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।
टीटीएसएल के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, ‘हम अपनी जीएसएम सेवाएं शीघ्र ही शुरू करेंगे। हमें एक या दो महीने के अंदर 13 क्षेत्रों के लिए स्पेक्ट्रम हासिल होने की संभावना है।
हमें एक या दो सर्किलों को छोड़ कर सभी के लिए स्पेक्ट्रम हासिल हो जाने की उम्मीद है।’ मौजूदा समय में टीटीएसएल का उपभोक्ता आधार 3.2 करोड़ है।