एयर इंडिया की उड़ानों में टाटा ने किया स्वागत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:28 PM IST

एयर इंडिया की कमान टाटा समूह के हाथों में जाने के चंद दिन बाद विमान कंंपनी की उड़ानों के दौरान रतन टाटा का एक ऑडियो संदेश गूंजता हुआ सुनाई दे रहा है। इस ऑडियो संदेश में टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि टाटा समूह एयर इंडिया को यात्रियों की सुविधा एवं सेवा के मामले में पसंदीदा विमान कंपनी बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए रोमांचित है।
एयर इंडिया ने बुधवार को एक ट्वीट में रतन टाटा का एक छोटा वीडियो संदेश भी जारी किया। फ्लाईएआई हैशटैग से जारी इस ट्वीट में कहा गया कि टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने एयर इंडिया की उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। रतन टाटा ने इस वीडियो संदेश में कहा कि टाटा समूह एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है और इसे उनकी पसंदीदा विमान कंपनी बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित है।
कर्ज में डूबी एयर इंडिया को सरकार ने गत 27 जनवरी को ही टाटा समूह के हवाले किया था। इस तरह एयर इंडिया करीब सात दशक बाद एक बार फिर टाटा घराने के पास लौट आई है। टाटा समूह की कंपनी टैलेस ने एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया है और एआईएसएटीएस में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।

First Published : February 2, 2022 | 11:33 PM IST