बिजली कंपनी टाटा पावर को महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (एमईआरसी) से 100 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परियोजना स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि यह परियोजना अगले दो साल में मुंबई में 10 रणनीतिक रूप से स्थित स्थलों पर स्थापित की जाएगी।
‘ब्लैक स्टार्ट’ विशेषता से युक्त, बीईएसएस ग्रिड की गड़बड़ी की स्थिति में मेट्रो, अस्पतालों, हवाई अड्डे और डेटा केंद्रों सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बिजली की आपूर्ति को तेजी से बहाल करने में सक्षम बनाएगी। उन्नत ब्लैक स्टार्ट विशेषता से तात्पर्य किसी विद्युत प्रणाली की उस क्षमता से है, जो पूर्ण रूप से बिजली गुल होने के बाद, बाह्य विद्युत स्रोतों या नेटवर्क पर निर्भर हुए बिना, स्वयं चालू होकर बिजली की आपूर्ति कर सकती है।