facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Tata Power Q1FY26 Result: मुनाफा 6% बढ़कर ₹1,262 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ा

Tata Power Q1FY26 Result: पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- August 01, 2025 | 5:39 PM IST
Tata Power Q1FY26 Result

Tata Power Q1FY26 Result: भारत की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड पावर कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। रिन्यूएबल एनर्जी और ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से ज्यादा कमाई के चलते Q1FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,189 करोड़ रुपये था।

Tata Power का रेवेन्यू 4% बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा पावर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 16,810 करोड़ रुपये था। वहीं, Q1FY26 में कंपनी का एबिटा (EBITDA) 17% बढ़कर 3,930 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,350 करोड़ रुपये था।

Particulars Q1 FY26
(₹ crore)
Q1 FY25
(₹ crore)
% Change YoY
Revenue 17,464 16,810 4%
EBITDA 3,930 3,350 17%
Reported PAT 1,262 1,189 6%

Also Read | Adani Power Q1 FY26 result: मुनाफा 15% गिरा, पर निवेशकों को तोहफा! 1:5 स्टॉक स्प्लिट का बड़ा फैसला

सभी बिजनेस वर्टिकल्स का प्रदर्शन मजबूत

टाटा पावर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और हमारे सभी बिजनेस वर्टिकल्स ने मजबूत प्रदर्शन किया है। हमारी रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो लगातार उम्मीद से बेहतर परिणाम दे रही है। हम क्लीन एनर्जी वैल्यू चेन में इनोवेशन, स्केल और एफिशिएंसी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि जेनरेशन और ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस भी प्रभावशाली ग्रोथ दिखा रहे हैं।

2030 तक 4 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि कंपनी के डिस्कॉम्स (Discoms) इस समय 1.3 करोड़ ग्राहकों को भरोसेमंद बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन के जरिए ओडिशा डिस्कॉम्स देश में डिस्कॉम सुधारों का नेशनल मॉडल बनकर उभरे हैं।

कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 4 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का है। इसी दिशा में महाराष्ट्र के प्रमुख ग्रोथ एरिया में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है।

उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि हम भारत की एनर्जी ट्रांजिशन में योगदान दे रहे हैं। हमारी जेनरेशन पोर्टफोलियो 26 गीगावॉट (जिसमें निर्माणाधीन प्रोजेक्ट भी शामिल हैं) से अधिक हो चुकी है और इसमें से 65% से ज्यादा हिस्सा क्लीन और ग्रीन स्त्रोतों से आता है।”

First Published - August 1, 2025 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट