टाटा मोटर्स के शुद्ध घाटे में कमी आई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:01 PM IST

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी।      
वहीं एकल आधार पर वाहन विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी। समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आय 4.8 अरब पाउंड रही और इस दौरान कंपनी की खुदरा बिक्री 79,008 इकाई रही।     

First Published : May 13, 2022 | 1:07 AM IST