टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि वह डिजिटल लॉजिस्टिक सॉल्युशन कंपनी फ्रेट टाइगर में 150 करोड़ रुपये में 26.79 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
टाटा मोटर्स ने फ्रेट टाइगर में यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए सिक्योरिटीज सबस्क्रिप्शन एग्रीमेंट (एसएसए) और एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट (एसएचए) किया। एसएसए में यह प्रावधान शामिल है कि टाटा मोटर्स अगले दो साल में मौजूदा बाजार मूल्य पर अन्य 100 करोड़ रुपये का निवेश भी कर सकेगी।
फ्रेट टाइगर एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देश में माल ढुलाई के लिए संपूर्ण लॉजिस्टिक वैल्यू चेन समाधान मुहैया कराता है।
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाग ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सड़क लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार लाने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाकर हम अपने मुख्य ग्राहकों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।’