टाटा 5जी में तलाश रही अवसर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:00 PM IST

टाटा समूह टाटा टेलीसर्विसेज में और अधिक निवेश तथा बैक-एंड सेवाएं प्रदान कर 5जी आधारित खंड में अवसरों की तलाश करते हुए विभिन्न कंपनियों में फैले अपने दूरसंचार कारोबार का पुनर्गठन कर रहा है।
जहां एक तरफ टाटा टेलीसर्विसेज उद्यम कारोबारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ समूह टाटा कम्युनिकेशंस को 5जी अनुप्रयोगों पर आधारित उपकरणों का स्वचालित गुणवत्ता निरीक्षण, स्टॉक प्रबंधन और परिसंपत्ति की निगरानी जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए लाया है।
इस घटनाक्रम के एक करीबी सूत्र ने कहा ‘समूह 5जी को बड़ा अवसर मान रहा है, हालांकि इसने महंगा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने से परहेज किया है। इसके बजाय यह मैदान में जमे रहने के लिए मूल्य वर्धित सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।’ टाटा समूह ने ईमेल पर भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
बैंकरों ने कहा कि नियंत्रक कंपनी को नवंबर से अगले साल मार्च के बीच इस गैर-सूचीबद्ध टाटा टेलीसर्विसेज में अतिरिक्त पैसा निवेश करना होगा क्योंकि इसे बैंकों को 4,225 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। टाटा संस ने टाटा टेलीसर्विसेज का बकाया भुगतान करने की गारंटी दी हुई है, जो नुकसान झेल रही है।
टाटा टेलीसर्विसेज का उद्यम कारोबार, जिसका कंपनी के राजस्व में बड़ा योगदान रहता है, वैश्विक महामारी के बाद बढ़ गया है क्योंकि कंपनियां तेजी से क्लाउड आधारित समाधानों की ओर बढ़ रही हैं। कंपनी के पास 1,32,000 किलोमीटर का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है और इसके उद्यम कारोबार में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।
इस साल जून में केंद्र सरकार ने उद्यमों को अपने अलग नेटवर्क स्थापित करने के लिए सीधे दूरसंचार विभाग से 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए निजी इस्तेमाल वाला गैर-सार्वजनिक नेटवर्क स्थापित करने की अनुमति दी थी। हालांकि टाटा समूह किसी भी स्पेक्ट्रम खरीद से दूर रहा है, लेकिन इस बात के आसार हैं कि अपने ग्राहकों को उद्यम समाधान प्रदान करने के लिए वह मौजूदा कंपनियों के साथ गठजोड़ कर सकता है।
दूसरी तरफ सूचीबद्ध कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस वर्तमान में निजी 5जी उपयोग का प्रदर्शन करने के लिए परीक्षण कर रही है, जिनमें वीडियो और छवि विश्लेषण, स्टॉक प्रबंधन और परिसंपत्ति की निगरानी, गोदाम में चोरी का पता लगाना, वर्चुअल रियल्टी पर आधारित दूरस्थ कार्य सहयोग, वीडियो संचालित खुदरा खरीदारी शामिल है।
टाटा कम्युनिकेशंस विभिन्न उपकरणों में कंपनी के निजी नेटवर्क की अनुकूलता का आकलन करने के लिए इंटरऑपरेबिलिटी परीक्षण कर रही है और पुणे में अपने नए केंद्र में परीक्षण अवधि के जरिये कनेक्टिविटी की स्थिरता की जांच कर रही है। 
कंपनी के पास दुनिया भर में विश्व का एकमात्र पूर्ण स्वामित्व वाला फाइबर ऑप्टिक सब-सी नेटवर्क रिंग है, जिसे टाटा कम्युनिकेशंस ग्लोबल नेटवर्क कहा जाता है, जिसमें 7,00,000 किलोमीटर का सब-सी फाइबर नेटवर्क शामिल है। यह नेटवर्क दुनिया के तकरीबन 30 प्रतिशत इंटरनेट मार्गों को साझा करता है।

First Published : October 7, 2022 | 10:19 PM IST