कंपनियां

IPO से पहले Tata Capital जुटाएगी $750 मिलियन, विदेशी कर्ज के जरिए फंडिंग की तैयारी

Tata Capital जल्द ही शेयर बाजार में उतरने (IPO) की योजना बना रही है। उम्मीद है कि सितंबर तक IPO आ सकता है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- March 10, 2025 | 9:09 PM IST

Tata Group की वित्तीय सेवाओं वाली कंपनी Tata Capital विदेशी बाजार से 750 मिलियन डॉलर का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। यह रकम कंपनी के 2 अरब डॉलर के मीडियम-टर्म नोट (MTN) प्रोग्राम का हिस्सा होगी। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल लोन देने और दूसरे बिजनेस में करेगी।

IPO की तैयारी में जुटी कंपनी

Tata Capital जल्द ही शेयर बाजार में उतरने (IPO) की योजना बना रही है। उम्मीद है कि सितंबर तक IPO आ सकता है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है। पिछले साल दिसंबर में, Tata Capital ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 750 मिलियन डॉलर से ज्यादा विदेशी फंड जुटाने की अनुमति मांगी थी। इसके अलावा, इसकी सहायक कंपनी Tata Capital Housing Finance ने भी 200 मिलियन डॉलर जुटाने की मंजूरी मांगी है।

फंड जुटाने में कौन मदद कर रहा है?

इस फंडिंग के लिए HSBC और Standard Chartered को प्रमुख बैंक के रूप में चुना गया है। Tata Capital डॉलर में कर्ज लेने की योजना बना रही है, जो दिसंबर 2028 में पूरा होगा। हालांकि, इसका फैसला बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। Tata Capital के अलावा, कई और भारतीय कंपनियां भी विदेशी निवेश से पैसा जुटा रही हैं। Reliance Industries 3 अरब डॉलर का कर्ज लेने की योजना बना रही है। Shriram Finance भी 1.5 अरब डॉलर जुटाने में लगी है।

Tata Capital का क्रेडिट रेटिंग और IPO साइज

जनवरी में, S&P Global Ratings ने Tata Capital के विदेशी कर्ज को “BBB-” रेटिंग दी थी। फरवरी के अंत में, Tata Capital के बोर्ड ने IPO और राइट्स इश्यू को मंजूरी दी। यह Tata Technologies के बाद टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी जो शेयर बाजार में उतरेगी। हालांकि, IPO का साइज अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, इसका अनुमान 1.5 से 1.7 अरब डॉलर के बीच हो सकता है।

IPO से पहले कंपनी जुटाएगी 1,504 करोड़ रुपये

IPO से पहले, Tata Capital 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,504 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। Tata Sons, जो कि Tata Capital की 93% हिस्सेदारी रखती है, इस फंडिंग में पूरी तरह से भाग लेगी।

Tata Projects भी फंड जुटाने की योजना बना रही है

Tata Projects, जो कि अभी शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है, अपने बिजनेस के लिए राइट्स इश्यू के जरिए पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है। इस पर चर्चा के लिए गुरुवार को बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी अपनी शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की योजना बना रही है।

Tata Projects में प्रमुख हिस्सेदारी इस प्रकार है:

Tata Sons – 57.31%
Tata Power – 30.81%
Tata Chemicals – 6.16%
Voltas – 4.3%
Tata Industries – 1.42%

First Published : March 10, 2025 | 9:09 PM IST