सुजुकी करेगी भारत में 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश; युवाओं को मिलेगा रोजगार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:12 PM IST

सुजुकी मोटर ने भारत में अपने 40 साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी भारत में 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। उससे कई हज़ार युवाओं का रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। रविवार (28 अगस्त) को सुजुकी मोटर ने घोषणा की है कि वह भारत में एक नया सुजुकी आरएंडडी सेंटर की स्थापना करेगा।

सुजुकी के 40 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और  हरियाणा के खरखौदा में पैसेंजर व्हीकल प्लांट की नींव रखी।
 
सुजुकी ने ईवी प्लांट के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि मारुती साल 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। 
 
आपको बता दें कि मारुति उद्योग लिमिटेड की स्थापना साल 1981 में हुई थी। यह कंपनी एक पब्लिक सेक्टर कंपनी थी। 1982 में जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने मारुति के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया था। वर्तमान में आरसी भार्गव मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन हैं।
 
हंसलपुर में मारुति अपने नए प्लांट पर लगभग 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एडवांसड कैमिस्ट्री सेल बैटरीज़ का निर्माण करेगी।
 
वहीं, हरियाणा के खरखोदा स्थित वाहन निर्माण इकाई में हर साल 10 लाख यात्री वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी, जिससे ये दुनिया में एक ही साइट पर सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माण इकाइयों में से एक बन जाएगी। इस परियोजना का पहला चरण 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा।

First Published : August 29, 2022 | 9:14 AM IST