मूवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सन टीवी करेगी निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:18 PM IST

मीडिया दिग्गज कलानिधि मारन के स्वामित्व वाले ब्रॉडकास्टर सन टीवी ने मूवी कारोबार में लगभग 300 से 400 करोड़ रुपये तक का निवेश और कंपनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। हाल के समय में धीरे-धीरे सिनेमाघरों के खुलने की वजह से सन टीवी फिल्म कारोबार में जोरदार ढंग से आगे बढऩे की योजना बना रही है।
कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि वे कुछ बड़ी टिकट वाली फिल्मों में निवेश करेंगे जिसमें रजनीकांत, धनुष, सूर्या और विजय जैसे कलाकार शामिल होंगे। सन बड़े बजट वाली आठ फिल्में शुरू करने की योजना बना रही है। इन फिल्मों की शुरुआत जनवरी 2021 से लेकर अगली दीवाली तक की जाएगी।
कंपनी की योजना यह है कि फिल्मों की पूरी लागत उन्हें थियेटर पर रिलीज करके वसूली जाए तथा प्रसारण और डिजिटल अधिकार उसका मुनाफा साबित हो। सन का मानना है कि दक्षिण भारत में मूल सामग्री के मुकाबले फिल्म की वरीयता बहुत अधिक रहती है और यही वजह है कि वह फिल्मों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है।
कंपनी वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही में शुरुआत की जाने वाली मूल ओटीटी सामग्री में वित्त वर्ष 22 के दौरान 200 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। सन एनएक्सटी के राजस्व और दर्शकों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। इसके पास 1.8 करोड़ सक्रिय दर्शक हैं। डिजिटल के संबंध में प्रबंधन का मानना है कि वित्त वर्ष 22 के दौरान भी डीटीएच का राजस्व दोहरे अंकों में बढ़ सकता है, जबकि केबल राजस्व में इजाफा एकल अंक में रह सकता है। सन टीवी चैनलों के दामों पर विनियमन को एक मसले के तौर पर देख रही है।

First Published : November 13, 2020 | 11:17 PM IST