कंपनियां

Sonata की नजर 1.5 अरब डॉलर राजस्व पर

बाजार के संदर्भ में सोनाटा अभी उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्डिक्स, भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- October 01, 2023 | 10:31 PM IST

सोनाटा सॉफ्टवेयर अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में मजबूत वृद्धि के दम पर अगले दो से तीन वर्षों में 1.5 अरब डॉलर के राजस्व पर नजर बनाई हुई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बेंगलूरु की आईटी कंपनी के घरेलू कारोबार जिसमें उत्पाद और प्रबंधित सेवाएं शामिल हैं वित्त वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 2023) के दौरान कुल आय में 68.5 करोड़ डॉलर का योगदान दिया, जबकि उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार का योगदान 24.9 करोड़ डॉलर रहा।

सोनाटा सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक समीर धीर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘वित्त वर्ष 2026 तक हमारा लक्ष्य घरेलू कारोबार को 1 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय कारोबार को 0.5 अरब डॉलर तक ले जाने का है।’

बाजार के संदर्भ में सोनाटा अभी उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्डिक्स, भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके साथ कंपनी ने विशिष्ट वर्टिकल पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई।

धीर ने कहा, ‘हम बैंकिंग और वित्त सेवाओं एवं स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इन्हें दोगुना करना चाहते हैं। सोनाटा परंपरागत रूप से खुदरा, विनिर्माण, वितरण और हाई-टेक क्षेत्रों में बहुत मजबूत रही है। इस लिए ये हमारे लिए ध्यान देने वाले क्षेत्र हैं।’

First Published : October 1, 2023 | 10:31 PM IST