सोल्व 1,288 करोड़ रुपये लेनदेन के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

एमएसएमई के लिए बिजनेस-टु-बिजनेस डिजिटल मार्केटप्लेस सोल्व ने अपने प्लेटफॉर्म पर 1200 करोड़ रुपये के लेनदेन का आंकड़ा पार किए जाने की घोषणा की है। यह 100,000 केवाईसी आधारित खरीदार और विक्रेता एमएसएमई द्वारा समर्थित प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने कहा है कि यह बड़ी उपलब्धि प्लेटफॉर्म के वाणिज्यिक पेशकश के एक साल के अंदर हासिल की गई है।
सोल्व के मुख्य कार्याधिकारी अमित बंसल ने कहा, ‘अपनी शुरुआत के बाद से सोल्व ने पूरी तरह डिजिटल आधारित आपूर्ति शृंखलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जिनमें निर्माता से लेकर रिटेलर शामिल हैं। कंपनी 100 प्रतिशत आसान समेकन और ग्राहकों के लिए सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित कराना चाहती है।’
सोल्व पूरे भारत में विभिन्न शहरों में एफएमसीजी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम फर्नीशिंग्स, फैशन ऐंड अपैरल, और होटल्स, रेस्टोरेंट्स ऐंड कैटरिंग श्रेणियों में परिचालन करता है।

First Published : November 11, 2021 | 11:43 PM IST