…ताकि दोबारा न हो सत्यम जैसा झूठं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:38 PM IST

सत्यम में हेराफेरी के बाद बाजार नियामक सेबी कॉरपोरेट गवनर्स नियमों में कुछ बदलाव लाने की तैयारी में है।


इसका मकसद कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों को और अधिकार देना है, जिससे सत्यम जैसी गड़बड़ी की आशंका न रहे।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में नियमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं। सेबी इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

इस पहल के जरिए सेबी स्वतंत्र निदेशकों को और अधिकार देने की तैयारी कर रहा है, वहीं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी और ऑडिटर्स को पारदर्शिता बरतने को कहा जा सकता है।

सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों पर कर्जदाता, निवेशक और ग्राहक निर्भर रहते हैं। ऐसे में इसमें पारदर्शिता होना जरूरी है।

कुछ अधिकारियों का कहना है कि सत्यम में होई हेराफेरी के बाद क्लाउज 49 में संशोधन करना चाहिए, ताकि ऐसा दोबारर नहीं हो सके। क्लॉज 49 के तहत सूचीबद्ध कंपनी बोर्ड में 50 फीसदी स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए।

अगर इनमें से कोई एक्जिक्यूटिव चेयरमैन हों, तो बोर्ड में एक-तिहाई स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए। इसके साथ ही कंपनी को ऑडिट कमिटी का गठन करना जरूरी है, जिसमें स्वतंत्र निदेशक भी सदस्य होंगे।

सत्यम की परियोजनाओं पर टीसीएस का कब्जा

विश्व बैंक ने अपनी कुछ परियोजनाओं का काम भारत की आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को दे दिया है। ये परियोजनाएं पहले भारत की ही कंपनी सत्यम कंप्यूटर के पास थी।

सत्यम को विश्व बैंक ने कारोबार के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि सत्यम द्वारा किए जा रहे अधिकतर आईटी काम के लिए टीसीएस को नियुक्त किया है। इस आईटी कंपनी ने सत्यम की अधिकतर परियोजनाएं पिछले साल प्रतिस्पर्धी बोली में हासिल की।

सत्यम मामले की पीएम की है नजर, मंत्रियों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्यम घपले के सामने आने के बाद के घटनाक्रम पर वरिष्ठ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ विचार विमर्श किया।

सिंह के साथ बैठक में विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री कमलनाथ, कंपनी मामलों के मंत्री प्रेम चंद गुप्ता तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया मौजूद थे। पीएमओ के सूत्रों ने कहा कि सत्यम के घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री करीबी निगाह रख रहे हैं।

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबध्द रहेगी सत्यम!

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि फिलहाल सत्यम कंप्यूटर के शेयर सूचीबध्द रहेंगे, लेकिन 30 कारोबारी सत्रो में सत्यम का शेयर मूल्य औसत एक डॉलर से नीचे चला जाता है तो इसकी सूचीबध्दता समाप्त कर दी जाएगी।

सत्यम के शेयर सोमवार को 84 प्रतिशत टूटकर 1.46 डॉलर पर बंद हुए। कारोबार के दौरान ए 0.78 डॉलर तक लुढ़क गए थे।


क्लॉज 49 में संशोधन की सेबी की योजना

स्वतंत्र निदेशकों को और अधिकार देने की तैयारी

First Published : January 13, 2009 | 11:50 PM IST