उत्तम गैल्वा में छह की रुचि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:10 AM IST

चार इस्पात कंपनियों-आर्सेलरमित्तल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील ऐंड पावर और वेदांत नियंत्रित ईएसएल स्टील ने कर्ज से दबी उत्तम गैल्वा स्टील खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र सौंपे हैं। सूत्रों ने कहा कि इन चार इस्पात कंपनियों सहित कुल छह कंपनियों ने उत्तम गैल्वा में दिलचस्पी दिखाई है। उत्तम गैल्वा के लिए अब तक 9,070.66 करोड़ रुपये मूल्य के दावे स्वीकार किए गए हैं।
अभिरुचि पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख 15 दिसंबर थी, जो सात दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि कंपनियों को समाधान योजना पेश करने के लिए कहा जाएगा। उत्तम गैल्वा के लिए कंपनियों ने ऐसे समय में दिलचस्पी दिखाई है जब इस्पात क्षेत्र में तेजी दिख रही है और कच्चे माल एवं इस्पात की कीमतों के बीच अंतर कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर तक पहुंच गया है। अगर इन कंपनियों ने अपनी समाधान योजनाएं सौंप दीं तो भूषण स्टील, भूषण पावर ऐंड स्टील और एस्सार स्टील के बाद अब उत्तम गैल्वा पर नियंत्रण के लिए लगने वाले दांव पर सबकी नजरें होंगी।
जेएसपीएल के प्रबध्ंा निदेशक वी आर शर्मा ने कहा, ‘उत्तम गैल्वा डाउनस्ट्रीम (उत्पाद तैयार करने वाली) कंपनी है। हम जेएसडब्ल्यू से हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) खरीद सकते हैं और इसे कोल्ड रोल्ड एवं गैल्वनाइज्ड उत्पादों में बदल कर इनका आयात कर सकते हैं। हमारी नजर मोटे तौर पर निर्यात पर है।’ उत्तम गैल्वा का विनिर्माण संयंत्र महाराष्ट्र के खोपोली में है और यह न्हावा शेवा और मुंबई बंदरगाहों के नजदीक है। इस लिहाज से कंपनी के संयंत्र निर्यात की दृष्टि से काफी अहम हो जाते हैं।

First Published : January 3, 2021 | 11:10 PM IST