होटल कारोबार क्षेत्र में छाई मंदी के बावजूद सायाजी होटल्स लिमिटेड ने पुणे और बेंगलुरु में दो चार-सितारा होटल खोलने की योजना बनाई है। पुणे में कंपनी का होटल फरवरी में बन कर तैयार हो जाएगा।
पुणे, दिल्ली और गुड़गांव में बारबेक्यू नेशन आउटलेटों में अपने वर्ल्ड बारबेक्यू फेस्टिबल के लॉन्च के अवसर पर बारबेक नेशन के मुख्य कार्याधिकारी प्रसनजीत चौधरी ने कहा कि होटल कारोबार क्षेत्र में मंदी के बीच हमने अपने सभी बारबेक्यू नेशन आउटलेटों से प्राप्त होने वाले राजस्व में इजाफा दर्ज किया है। हम अपने सभी आउटलेटों पर वर्ल्ड बारबेक्यू फेस्टिवल के आयोजन के जरिये भारत में बारबेक खाद्य संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं।
