सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में डाले गए निविदाओं पर विचार होगा और उसकी छंटनी की जाएगी।
इस बैठक में कंपनी बिक्री की समय-सीमा भी तय की जाएगी। कंपनी ने हालांकि इस बैठक का कोई स्पष्ट एजेंडा घोषित नहीं किया है। सत्यम के प्रवक्ता ने बताया, ”इस बैठक में शुक्रवार शाम 5 बजे तक विभिन्न कंपनियों की ओर से दायर किए जाने वाले रुचि पत्र पर विस्तृत चर्चा होगी।”
उल्लेखनीय है कि सत्यम बिक्री के लिए निविदा आमंत्रण प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हुई। सौदे में रुचि रखने वाली कंपनियों को 20 मार्च शाम 5 बजे तक निविदा जमा करनी है। कंपनियों से कहा गया कि उन्हें कम से कम 1,500 करोड़ रुपये के फंड की उपलब्धता का प्रमाण देना होगा।
सत्यम के बोर्ड ने देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सैम पिरोज भरूचा को बिक्री प्रक्रिया की निगरानी और निर्देशन के लिए 13 मार्च को नियुक्त किया। कंपनी ने बताया कि सत्यम को खरीदने के लिए देश और विदेश की कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। जमा निविदा में से ही योग्य पक्ष का चयन किया जाएगा।
