सत्यम कंप्यूटर लिमिटेड के अमेरिकी डिपोजिटरी शेयर (एडीएस) एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट की सूची से बाहर हो गई।
एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट, यूरोनेक्स्ट एम्सटर्डम की विनियामक स्टॉक मार्केट है। इस बाबत सत्यम कंप्यूटर के एडीएस ने जो आवेदन किया था, उसे मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया है।
सत्यम ने टेक महिंद्रा द्वारा बोली जीतने के बाद यूरोनेक्स्ट एम्सटर्डम को एक आवेदन किया था, जिसमें कंपनी को सूची से हटाने की बात कही गई थी।
हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय शेयर बाजार से सत्यम को गैर सूचीबद्ध करने का अभी कोई इरादा नहीं है।
