आरपीजी रिटेल में लगाएगा 160 करोड़ रु.

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 AM IST

आरपीजी समूह अपने रिटेल व्यवसाय पर अगले दो सालों में तकरीबन 160 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह खासकर यह निवेश म्यूजिक वर्ल्ड और बुकस्टोर चेन बुक्स ऐंड बेयोंड पर निवेश करेगा।


समूह की योजना के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान वह कम से कम 15 बुक्स ऐंड बेयोंड स्टोर खोलेगा। समूह की दो सालों ऐसे 50 और स्टोर खोलने की योजना है जिन पर तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह म्यूजिक वर्ल्ड शृंखला का विस्तार किया जाएगा।

फिलहाल म्यूजिक वर्ल्ड स्टोरों की संख्या 90 है। समूह ने 60 करोड़ रुपये के निवेश से 60 और म्यूजिक वर्ल्ड स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

First Published : July 11, 2008 | 11:47 PM IST