मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा मामूली बढ़ोतरी के साथ 6.46 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 6.42 करोड़ रुपए था। हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से उसकी आय 3.38 फीसदी घटकर 18.28 करोड़ रुपए रह गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 18.92 करोड़ रुपए थी।
आरआईआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 3.50 रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है।
